संघ की 100 वर्षों की यात्रा-सरसंघचालक कल से करेंगे तीन दिवसीय संवाद

संघ की 100 वर्षों की यात्रा-सरसंघचालक कल से करेंगे तीन दिवसीय संवाद

नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार से अगले 3 दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में समाज के विविध क्षेत्र से जुड़े लोगों से संगठन की 100 वर्षों की यात्रा पर संवाद करेंगे। कल से प्रारंभ होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन में अब तक 1300 गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थित की पुष्टि की है। सम्मेलन का विषय 100 वर्ष की संघ यात्रा ‘नए क्षितिज’ है।

तीन दिवसीय सम्मेलन से एक दिन पूर्व सोमवार को संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में सेवानिवृत न्यायाधीश, पूर्व राजनयिक, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न देशों के राजनयिक और खेल व कला क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों तथा राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। इनमें से अब तक 1300 ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विजयादशमी के दिन वर्ष 1925 में नागपुर में स्थापना हुई थी। यह वर्ष संघ अपने शताब्दी वर्ष के तौर पर मना रहा है और इसी क्रम में संगठन ने देशभर में अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से समाज से संवाद करने के विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई है। यह कार्यक्रम 02 अक्टूबर को विजयादशमी से प्रारंभ होंगे, जिसमें देशभर में संघ के स्वयंसेवक गणवेश में संचलन करेंगे।

इसके बाद घर-घर जाकर संघ के बारे में जानकारी देने से जुड़ा संपर्क अभियान, हिंदू सम्मेलन, सद्भाव बैठकें और अन्य आयोजन होंगे। इसी कड़ी में संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के देश के चार प्रमुख शहरों में तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। इस कड़ी में पहला आयोजन कल से दिल्ली में हो रहा है। दिल्ली के विज्ञान भवन शाम को सरसंघचालक संवाद करेंगे। इसी तरह का एक आयोजन 2018 में भी विज्ञान भवन में ही आयोजित हो चुका है।

सुनील आंबेकर ने बताया कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, पूर्व राजनयिक कंवल सिब्बल, खेल क्षेत्र से जुड़े जुड़े अभिनव बिंद्रा और कपिल देव कल के आयोजन में शामिल होने की संतुति दे चुके हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें