Patna: राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को बिहार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
एनडीए की ओर से भाजपा के विवेक ठाकुर, जेडीयू के रामनाथ ठाकुर और हरिवंश नारायण सिंह ने नामांकन किया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी दाखिल किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ ही दोनों ही पार्टियों के कई नेता मौजूद थे.
बता दें कि आंकड़ों की लिहाज से NDA के तीनों प्रत्याशियों की जीत तय है.