रेलवे ने इन ट्रेनों का बदला रूट, यदि आप हाल के दिनों में सफर करने जा रहे हैं तो, देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने इन ट्रेनों का बदला रूट, यदि आप हाल के दिनों में सफर करने जा रहे हैं तो, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. उत्तर रेलवे ने लखनऊ डिवीजन के प्रयागराज-फाफामऊ स्टेशनों के बीच चलने वाली कई ट्रेनों के रूट को बदला है. रेलवे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि ट्रैक दोहरीकरण कार्य के कारण इस रूट की ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है.

सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी कि लखनऊ डिवीजन के प्रयागराज-फाफामऊ स्टेशनों के बीच ट्रैक के दोहरीकरण के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इस कारण 7 सितंबर 2020 तक ट्रेनों के आवागमन के लिए ये रूट ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है. आगे रेलवे ने कहा कि इस रूट की ट्रेनों को डॉयवर्ट मार्ग से चलाने का काम किया जाएगा.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें