नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण से पैदा हुए संकट से निपटने के प्रति लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय उन्हें पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करने की बजाय दिल्ली में इससे निपटने के उपाय करने चाहिए।
दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। उन्हें इस समय दिल्ली में रहकर राज्यों के साथ समन्वय बनाते हुए कोविड-19 से निपटने के प्रयासों को संचालित करना चाहिए।
उन्होंने इस दौरान बंगाल की जनता से उनके इस रवैए को लेकर उचित जवाब देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस समय प्रधानमंत्री को वैक्सीन, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से जुड़ी चिंताओं को दूर करने के प्रयासों में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समन्वय बनाना चाहिए।