राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं देते हुए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने देश व समाज की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया।

Read Also: प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद की शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेलजोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता
की सेवा के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है।

उन्होंने कोरोना के मद्देनजर सामूहिक प्रयास का आह्वान करते हुए कहा, आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें