पियूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, राज्यवर्धन सिंह को सूचना प्रसारण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार

पियूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, राज्यवर्धन सिंह को सूचना प्रसारण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार

New Delhi: मोदी सरकार के मंत्रियों के विभागों में एक बार फिर से फेरबदल हुआ है. पियूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य कारणों से उनके स्वस्थ होने तक वित्त मंत्रालय का प्रभार पीयूष गोयल संभालेंगे. पीयूष फिलहाल रेल मंत्री हैं. वही सूचना प्रसारण मंत्रालय से स्मृति ईरानी की छुट्टी हो गयी है. अब राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को सूचना प्रसारण मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार में दे दिया गया है. स्मृति ईरानी अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय ही देखेंगी.

आपको बता दें कि अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. जेटली पिछले काफी समय से स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे. खराब स्वास्थ्य का असर उनके कामकाज पर पड़ रहा था. इसके चलते जेटली के पूरी तरह से स्वस्थ होने तक पीयूष गोयल के पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी रहेगी. केंद्र की मौजूदा सरकार 26 मई को अपने चार साल पूरे कर रही हैं.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राठौड़ को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. इसके अलावा एसएस अहलूवालिया से पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री का प्रभार लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग का प्रभार सौंपा गया है. अल्फोंस कन्नथनम से इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री का प्रभार ले लिया गया है. वह पर्यटन राज्य मंत्री बने रहेंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें