नई दिल्ली: 6 राज्यों के 116 जिलों के गरीब मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान की बिहार के खगड़िया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुरुआत की.
इस अवसर पर उन्होंने खगड़िया के ग्रामीणों से बातचीत भी की. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री जुड़े थे.
इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, बिहार, झारखंड के प्रवासी मजदूरों को लाभ होगा. यह अभियान 125 दिनों तक चलेगा. इसके तहत 25 कार्यों को चिन्हित किया गया है.