नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिये आज शाम को नये मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलाएंगे. इस बीच मंत्रियों के नाम को लेकर रहस्य बरकरार है. इधर, प्रधानमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेने से पहले गुरुवार सुबह पीएम मोदी राजघाट और अटल समाधि पहुंचे. उन्होंने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन किया. मोदी के साथ अमित शाह सहित कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढे: नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज दूसरी बार हिंदुस्तान की संभालेंगे बागडोर, प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ