निलंबन वापसी की मांग को लेकर कांग्रेस सांसदों ने किया प्रदर्शन

निलंबन वापसी की मांग को लेकर कांग्रेस सांसदों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: राज्यसभा से निलंबित 12 सदस्यों की वापसी की मांग को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने गुरुवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे निलंबित सांसदों के समर्थन में विरोध जताया।

सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर राज्यसभा में सदन के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि गांधी जी की प्रतिमा के नीचे अगर वे धरना दे रहे हैं तो कुछ सद्बुद्धि आ सकती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों को संसद में प्रदर्शन की बजाय सदन में चर्चा, बहस और फैसलों में भागीदारी निभानी चाहिए।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें