New Delhi: उपराष्ट्रपति निर्वाचन के लिए गुरूवार सात अगस्त को अधिसूचना जारी होगी।
नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त, गुरूवार है। 22 अगस्त, शुक्रवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 25 अगस्त, सोमवार तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिया जा सकता है। आवश्यकता होने पर 9 सितंबर, मंगलवार को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, इसी दिन मतगणना होगी।
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																




                        
                        
                        
                        
																			
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				