श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आतंकी कश्मीर में हो रही आतंकी वारदातों में शामिल थे।
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल बदर, टीआरएफ और पीपुल्स अगेंस्ट फासिस्ट फोर्स फ्रंट के आतंकियों ने केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में बड़े पैमाने पर बम धमाके करने और आत्मघाती हमलों की साजिश रची थी।
आतंकी संगठन अपने इरादों को सफल हो पाते उससे पहले एनआईए को अपने खुफिया सूत्रों से इस साजिश का पता चल गया और इस साजिश में शामिल तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जिससे आतंकियों की साजिश नाकाम हो गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि आज जिन दो आतंकियों को पकड़ा गया है उनकी पहचान राशिद मुजफ्फर गनई और नासिर मीर निवासी सोपोर के रूप में हुई है। ये दोनों इंटरनेट मीडिया के जरिये विभिन्न आतंकियों और आतंकी हैंडलरों के साथ संपर्क में रहकर आतंकी हिंसा को बढ़ावा देने के अलावा आतंकियों के लिए बतौर ओवरग्राउंड वर्कर भी काम कर रहे थे। यह आतंकियों की मदद के लिए हर तरहं का सामान भी जुटा रहे थे। इनकी जानकारी इस मामले में पहले पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ और जब्त किए गए डीजिटल सुबूतों से मिली है।
प्रवक्ता के अनुसार राशिद और नासिर से आतंकी संगठनों की गतिविधियों से संबधित कई डिजिटल सुबूत भी मिले हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।