मुंबई में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ के कारण 22 लोगों की मौत हो गई है. 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हुआ.
फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े ने ये ऐलान किया. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताया है, हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अफवाह के चलते भगदड़ मची थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल इस हादसे पर नज़र बनाए हुए हैं.