जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, कार से IED बरामद, किया गया डिफ्यूज

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, कार से IED बरामद, किया गया डिफ्यूज



New Delhi  केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों की साजिश को नाकाम किया है. सुरक्षा बलों ने एक कार से विस्फोटक बरामद किया है. कार से IED की बरामदगी के बाद इसे डिफ्यूज कर दिया गया.

विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. यदि आतंकी अपने मकसद में कामयाब हो जाते तो बड़ा नुकसान हो सकता था.

एक सैंट्रो कार से सुरक्षाबलों ने IED बरामद की. आतंकी नीले कंटेनर में 50 किलो विस्फोटक भरकर गए थे. सेना और पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने बाद में इस आईईडी को नष्ट कर दिया. आइजी कश्मीर के मुताबिक, नाके से दो सौ मीटर की दूरी पर गाड़ी रोकी गई थी. इसमें सवार आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला.

आपको बता दें कि पिछले साल 14 फरवरी को हुए एक कार में विस्फोटक भरकर किए गए हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें