छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों के वाहन को आईईडी विस्फाेट से उड़ाया, 8 जवानाें का बलिदान 

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों के वाहन को आईईडी विस्फाेट से उड़ाया, 8 जवानाें का बलिदान 

-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने दुःख व्यक्त किया

बीजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना कुटरू क्षेत्र अंर्तगत बेदरे मार्ग पर ग्राम अम्बेली के पास जवानों काे लेकर जा रहे एक स्कार्पियाे वाहन को नक्सलियों ने साेमवार काे दाेपहर आईईडी विस्फाेट कर निशाना बनाया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक सिविलियन वाहन का ड्राइवर की माैत हाे गई। बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।

रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान आज वापस लौट रहे थे। इसी दाैरान नक्सलियाें ने आज दाेपहर 14ः15 बजे आईईडी से विस्फाेट कर जवानाें काे लेकर जा

रहे स्कार्पियाे वाहन काे उड़ाकर वारदात काे अंजाम दिया। इसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक सिविलियन वाहन के ड्राइवर की भी माैत हाे गई। वाहन के परखच्चे

उड़ने के साथ जवानाें और वाहन ड्राइवर के भी चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि विस्फाेट इतना जबरदस्त था कि वाहन कई फीट तक ऊपर उछल गया और जमीन में भी

कई फीट का गड्ढा हाे गया। घटनास्थल नक्सलियाें के इस भीषण वारदात की कहानी काे बयां कर रहे हैं।

नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद चार दिन तक जंगल में पैदल चलने के बाद जवान थके हुए थे, इसलिए वे एक स्कार्पियाे वाहन सीजी 17 केडब्लयू 7937 में सवार हो गए थे। इस वाहन काे उड़ाने के लिए बड़ी मात्रा में बारूद का उपयाेग किया गया था। धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन के कुछ हिस्से 30 फीट दूर तक बिखर गये, वहीं एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर भी वाहन के कलपुर्जे लटके मिले। नक्सलियों ने आईईडी विस्फाेट के बाद जवानाें पर एके 47 से ताबड़ताेड़ फायरिंग भी की, जिसके खाेखे भी बरामद किए गये हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुःख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों के

बलिदान सहित एक वाहन चालक की माैत की खबर अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना के बाद अपने एक्स पर लिखा कि बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है.बीजापुर के कुटरू में माओवादियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया गया है। इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के बलिदान होने की सूचना है। हम सब बलिदानियाें को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन करते हैं। लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सब एकजुट हैं।

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों की कायराना करतूत में 8 जवानों सहित एक ड्राइवर के बलिदान होने की खबर हृदय विदारक व अत्यंत ही दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। भारत मां के वीर सपूतों का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ तक जारी रहेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें