धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की शिकायत पर संसद मार्ग थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस के मुताबिक भाजपा द्वारा दी गई शिकायत में सिर्फ बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) हटाई गई है जबकि अन्य सभी धाराएं वही हैं जो शिकायत में दी गई हैं। भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ 109 (हत्या का प्रयास), 115, 117, 125, 131 और 351 सहित विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।

दरअसल, संसद में गुरुवार को बाबा साहेब के अपमान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया कि मामला पुलिस स्टेशन तक जा पहुंचा। सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष के सांसदों ने संसद के बाहर कथित हाथापाई के बाद एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भाजपा की तरफ से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को धक्का मार कर घायल करने की घटना पर साथी सांसदों बांसुरी स्वराज व हेमांग जोशी के साथ संसद मार्ग थाने में राहुल गांधी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।

वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा के नेताओं के खिलाफ गुरुवार को संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार किया, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज कराई। प्रमोद तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 84 वर्षीय दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। हम इस कृत्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आए हैं।

उधर, संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाजरत हैं। इस संबंध में आरएमएल एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोट लगी थी और उन्हें दवा दी गई है।

लोस अध्यक्ष के सख्त निर्देश

वहीं, संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अब से कोई भी सदस्य, सदस्यों का समूह या राजनीतिक दल संसद भवन के किसी भी गेट पर प्रदर्शन नहीं करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को संसद में अमित शाह की टिप्पणी को लेकर टकराव शुरू हो गया, जहां उन्होंने कांग्रेस पर बार-बार बी.आर. आंबेडकर का अपमान करने पर निशाना साधा। राज्यसभा में अपने भाषण में शाह ने कहा, “अगर उन्होंने भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती।” विपक्ष ने जोरदार तरीके से इसकी निंदा की, जबकि भाजपा ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें