New Delhi: एम्स में ईलाज के लिए भर्ती राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अस्पताल में मुलाकात है. राहुल ने लालू से मिलकर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली.
लालू चारा घोटाला केस में सजा काट रहे है. उन्हें रांची के बिरसा मुंडा जेल में तबीयत खराब होने के बाद रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ से उन्हें डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया था. लालू बीते एक महीने से एम्स में इलाज करा रहे है.
राहुल गांधी उनसे मिलने एम्स अस्पताल पहुंचे. लालू यादव से राहुल गांधी की यह मुलाकात राजनीतिक रूप से भी काफी अहम मानी जा रही है.