प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की सीएम योगी ने की समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की सीएम योगी ने की समीक्षा

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की सीएम योगी ने की समीक्षा

बोले— सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें,नमो घाट पर कतिपय स्थान पर जमीन धसने की घटना का लिया संज्ञान

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को परखा। एक दिवसीय दौरे पर शहर में आए मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और उससे जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी कार्यक्रमों की तैयारी अंतिम रूप से समय से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने विशेष तौर पर उद्घाटित होने वाली परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करा लिए जाने के लिए निर्देशित किया।

प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किए जाने के साथ ही अन्य सभी तैयारी समय से पूर्व करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मौके पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था के साथ ही साथ छाया एवं शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित होनी चाहिए। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधानमन्त्री के प्रस्तावित जनपद आगमन के दौरान की गयी तैयारियों को बिन्दुवार प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया । कमिश्नर ने प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित तथा शिलान्यास होने वाले प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया की सभा स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, सफाई कर्मियों की ड्यूटी, मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी, लंच पैकेट्स, ट्रैफिक हेतु भी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस की तैयारियों समेत सभी अभियानों की प्रगति मुख्यमंत्री के समक्ष रखी । इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल मेंहदीगंज का निरीक्षण किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कार्यक्रम स्थल पर किए जा रहे व्यवस्थाओं के बाबत मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।

नमोघाट पर कुछ स्थानों के धंसने को मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री ने नमो घाट पर कतिपय स्थानों पर जमीन धंसने की घटना का संज्ञान लिया। इसके गुणवत्ता की जांच कराते हुए शीघ्र मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। वरुणा रिवर फ्रंट के सुंदरीकरण कार्यों के संबंध में शीघ्र ठोस कार्ययोजना बनाकर तद्नुसार कार्य किए जाने का निर्देश दिया। नेशनल फोरेंसिक विश्वविद्यालय के विस्तार कैंपस के लिए उपयुक्त स्थल चयन करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाए जाने तथा इसमें आम जनों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री तथा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी जगदीश पाठक, विधायक डॉ सुनील पटेल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट डॉ एस. चिनप्पा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें