New Delhi: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस मामले की जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच का अधिकार सीबीआई को दे दिया है.
कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है. साथ ही बिहार पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर को सही बताया है. कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को इस मामले से जुड़े सभी सबूतों को सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए है.
इस फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन स्वेता सिंह कृति ने ट्वीट कर कोर्ट के CBI जांच के आदेश का स्वागत करते हुए लिखा कि न्याय के रास्ते मे यह पहला कदम है.
बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार पुलिस ने संवैधानिक रूप से सही काम किया इसपर सर्वोच्च न्यायालय ने मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि यह अन्याय पर न्याय की जीत है.
इस फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि अब इस मामले की हर पहलू की जांच सही तरीके से हो सकेगी.