नई दिल्ली: देश में नोटबंदी का असर लगातार दिख रहा है. नोटबंदी के दस दिनों के बाद भी अपने पैसे के लिए लोग लाइनों में लगे नज़र आ रहे है.
सरकार लोगों को राहत पहुँचाने के लिए लगातार नए तरीके और नियम बना रही है. बावजूद इसके लाइन में फिलहाल कोई कमी नज़र नहीं आ रही है. शादी का मौसम होने के कारण सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनके यहाँ शादी है. सरकार द्वारा फ़िलहाल इसके लिए भी पैसे निकलने में राहत दी गयी है.
लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जायेगा और लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी.