पुंछ की नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना का एक जवान बलिदान

पुंछ की नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना का एक जवान बलिदान

पुंछ, 23 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना का एक जवान बलिदान हो गया है।

व्हाइट नाइट कोर ने एक्स के माध्यम से कहा कि अलर्ट सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेरकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हाइट नाइट कोर ने कहा कि सभी रैंक के अधिकारी व जवान बहादुर ल/नं. सुभाष चंद्र के सर्वाेच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य की राह पर अपना जीवन बलिदान कर दिया। व्हाइट नाइट कोर गहरी संवेदना व्यक्त करता है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तड़के सतर्क सैनिकों ने कृष्णाघाटी बेल्ट के बट्टल अग्रिम क्षेत्र में आतंकवादियों के समूह की हरकत देखी और आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि भीषण गोलीबारी में लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए और बाद में उपचार के दौरान वह अपने घावों का ताव न सहते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम किया गया है और सैनिक का शव सेना को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हाल के महीनों में जम्मू में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है जिससे क्षेत्र में आतंकवाद के फिर से पनपने की आशंका बढ़ गई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें