#Budget2018: जानिए, क्या हुआ सस्ता और किन चीजों पर लगी महंगाई ‘डायन’ की नज़र

#Budget2018: जानिए, क्या हुआ सस्ता और किन चीजों पर लगी महंगाई ‘डायन’ की नज़र

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में इस साल का आम बजट पेश किया. केंद्र सरकार का यह बजट लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है. बजट में वित्त मंत्री जेटली ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस बार इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया गया है. अरुण जेटली ने इस बार कई चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है. जिससे आम आदमी के काम की कई वस्तुओं का दाम बढ़ सकता है. पढ़ें क्या-क्या महंगा हुआ और क्या-क्या सस्ता हुआ.

ये चीजें हुई महंगी
* टीवी-मोबाइल के दाम बढ़ेंगे.
* विदेशी मोबाइल, लैपटॉप भी महंगे होंगे.
* इलेक्ट्रोनिक्स और फूड प्रोसेसर पर 5 प्रतीशत की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई.
* 31 जनवरी 2018 के बाद खरीदा शेयर पर 10 पर्सेंट टैक्स
* मेडिकल बिल पर 15 हजार की छूट नहीं रहेगी.
* एलसीडी-एलईडी-ओएलईडी टीवी के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया.

 

ये चीजें हुई सस्ती
* एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)
* प्रिपेएर्ड लेदर
* सिल्वर फॉयल
* पीओसी मशीनें
* फिंगर स्कैनर
* माइक्रो एटीएम
* आइरिस स्कैनर
* सौर बैटरी
* देश में तैयार हीरे
* ई-टिकट पर से सर्विस टैक्स कम किया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें