Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के स्टॉल का उद्घाटन बुधवार को विभाग की निदेशक (सांस्कृतिक कार्य) रूबी, संयुक्त सचिव मोहम्मद आलम, उपसचिव कहकशां तथा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी (सारण) डॉ. विभा भारती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
उद्घाटन के मौके पर अधिकारियों ने विभाग द्वारा प्रदर्शित पारंपरिक कला, संस्कृति और युवा कार्यक्रमों से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया। स्टॉल में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, स्थानीय लोककला, हस्तशिल्प और युवा विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी आकर्षक तरीके से प्रस्तुत की गई है।
अधिकारियों ने कहा कि सोनपुर मेला न केवल एशिया का प्रसिद्ध पशु मेला है, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक पहचान को सहेजने और लोगों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच भी है। विभाग का स्टॉल इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और आगंतुकों को बिहार की सांस्कृतिक विविधता की झलक प्रदान करेगा।







