आज का पंचांग
दिनांक 07/12/2025 रविवार
मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष तृतीया
सुबह 06:24 उपरांत चतुर्थी
नक्षत्र -पुनर्वसु
सुबह 04:11 उपरांत पुष्य
राशि मिथुन
सुबह 10:38 उपरांत कर्क
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 06:23सुबह
सूर्यास्त :04:59 संध्या
चंद्रोदय :07:30 संध्या
चंद्रास्त : 08:52 सुबह
ऋतू हेमंत
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
उद्देग 06:23 सुबह 07:42 सुबह
चर 07:42 सुबह 09:02 सुबह
लाभ 09:02 सुबह 10:21 सुबह
अमृत 10:21 सुबह 11:41 सुबह
काल 11:41 सुबह 01:00 दोपहर
शुभ 01:00 दोपहर 02:20 दोपहर
रोग 02:20 दोपहर 03:40 संध्या
उद्देग 03:40 संध्या 04:59 संध्या
लगन :वृच्चिक
सुबह 07:07 उपरांत धनु लगन
राहुकाल
दोपहर 03:40 से 04:59 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:19 से 12:02 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे लाभ होगा .
आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कार्य को लेकर भागदौड़ बनेगी।आय ठीक रहेगा लेकिन खर्च पर ध्यान देना पड़ेगा।भौतिक सुख प्राप्त होगा।घर की सजावट पर खर्च बढ़ेंगे।परिवार के सदस्यों के साथ विवाद बनेगा।मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा उनके ऊपर ख्याल रखे।पत्नी को प्रसन्न रखे स्वादिष्ट भोजन खाने को मिलेगा।थकान दूर होगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर लाल
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सेहत ठीक रहेगा।योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर,कार्य का प्रशंसा होगी। व्यापार में उन्नति होगी ।वाणी के प्रभाव से रुके हुए धन वापस मिलेगा।व्यापार में निवेश करे लाभ होगा।पारिवारिक गतिविधि चिंता का कारण बन सकता है। लव लाइफ में प्रसन्न रहेगे।पत्नी के साथ बाहर जाने का प्लान बनेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर नीला
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
दोस्तों के साथ धोखा मिलेगा।मन की बात किसी को शेयर नहीं करे।धन का लाभ होगा।परिवार में नए वस्तु की खरीदारी होगा।अधूरे पड़े कार्य फिर से आरम्भ होगा।समाज में मान -सम्मान की वृद्धि होगी।परिवार के साथ समय व्यतित होगा। बच्चे प्रसन्न रहेगे।वैवाहिक जीवन में विवाद बनेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर फिरोजा
कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आर्थिक स्थति मजबूत रहेगा।ट्रेडिंग से सम्बंधित कार्य कर रहे है,अच्छा धन का लाभ होगा।पुराने मित्र से मुलाकात होगी। परिवार के सदस्य एक दुसरे को सहयोग करेगे।आकस्मिक यात्रा बनेगी।प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा। मन की बात पार्टनर से शेयर करे।वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भावनाओ पर नियंत्रण करे लाभ के कई अवसर प्राप्त होगा। समाज में आपकी प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। बड़े लोगो का समर्थन प्राप्त होगा।पुराने निवेश से धन की प्राप्ति होगी।नए प्रेम सम्बन्ध स्थापित होंगे।वैवाहिक जीवन में प्रसन्न रहेगे। पत्नी के साथ बाहर घूमने का प्लान बनेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर गुलाबी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अपनी जिम्मेदारी को समझे,अनुशासन बनाकर रखे कार्य में लाभ होगा।आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगा,लेकिन खर्च पर अंकुश लगाना पड़ेगा।नौकरी कर रहे है कार्य सही तरीके से चलेगा, अधिकारी से सहयोग प्राप्त होगा।नए परियोजना को लेकर पर बात चल सकती है।पिता का सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैगनी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
मौज मस्ती के कारण परिवार में प्रसन्नता बढेगी समाज में प्रशंसा होगा।कार्य अच्छे तरीके से चलेगा।नए वस्तु की खरीदारी होगी।धार्मिक यात्रा बनेगी साथ ही किसी मांगलिक कार्य में जाने का अवसर प्राप्त होगा।नौकरी कर रहे है कार्य का दबाव बढेगा।आंख से सम्बंधित परेशानी बनेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
सकारत्मक विचार रखे बड़े से बड़े कार्य आसानी से पूरा होगा, कुछ समस्या आएगी लेकिन आप निपटा लेंगे। सामाजिक कार्य में रूचि बढेगी।किसी समारोह में पुरस्कृत या धन का लाभ होगा तनाव से दूर रहे। रिश्तेदार से मिलने का प्रोग्राम बनेगा। स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर सफेद
धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कार्य को लेकर तनाव बनेगा लेकिन आपकी सुझबुझ से सभी कार्य आसानी से पूरा होगा।उत्साह में वृद्धि होगी।आय के स्त्रोत मजबूत बनेगा।मित्र पर भरोसा नहीं करे धन के मामले को लेकर विवाद बनेगा। व्यापार में लाभ होगा पत्नी के साथ समय निकाले मन मन आनंदमय होगा,पत्नी से उपहार प्राप्त होगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्य क्षेत्र में सोच -समझकर निर्णय ले,सहकर्मी के साथ मिलजुलकर कार्य करे। विवाद से दूर रहे। व्यापार में लाभ होगा,अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार कर रहे है अच्छा उन्नति होगा।परिवार का सहयोग प्राप्त होगा।आर्थिक स्थति ठीक नहीं रहेगा, धन के लिए कुछ मुश्किलें बन सकती है।
लकी नंबर 8 लकी कलर बैगनी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मन प्रसन्न रहेगा।अध्यात्मिक व्यक्ति वाले लोग से मुलाकात होगी।कार्य को लेकर संतुष्ट रहेगे।खरीदारी करने से पहले विचार विमर्श करे।धन के लाभ के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा।विधार्थियों के लिए अच्छा दिन है मेहनत करे परिणाम मिलेगा।आज यात्रा से बचे।
लकी नंबर 4 लकी कलर लाल
मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मन को स्थिर रखे रचनात्मक कार्य से लाभ होगा कार्य को लेकर उत्साहित रहेगे सहकर्मी का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के साथ आनंद प्राप्त करेगे परिवार में शांति बनेगी व्यापार में लाभ होगा।स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा।भरपूर नींद ले दिन सुखद होगा।गलत आदतें दूर करे।
लकी नंबर 2 लकी कलर हरा
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847








