नया साल 2025: मूलांक 1 वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, नौकरी में होगी उन्नति होगी

नया साल 2025: मूलांक 1 वालों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, नौकरी में होगी उन्नति होगी

अंक गणित के अनुसार जिस व्यक्ति का जन्म 01, 10, 19,  28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 01 होता है मूलांक 01 के स्वामी सूर्य होते है जिसे ग्रहों के मंत्रिमंडल में इन्हे राजा की पदवी प्राप्त हुई है.  मूलांक 01 वाले के लिए साल 2025 कैसा रहेगा.

पारिवारिक जीवन

नया साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए पारिवारिक जीवन में कई तरह से परेशानी बन सकता है लेकिन आपके सूझ -बुझ के कारण परिवार को एकत्रित करने का प्रयास करेंगे जिसे पारिवारिक रिश्ता मजबूत बनाने में आप सफल रहेंगे, साल के मध्य से आप परिवार के साथ यात्रा पर जाने का प्लान करेगे. दोस्त भी आपको सहयोग करेगे आप बहुत ही खुशमिजाज तरह के व्यक्ति है जिसे साल 2025 में रिश्तेदार के मांगलिक कार्य में आपको विशेष तौर पर आदर सत्कार मिलेगा. साथ ही रिश्तेदार के साथ पुराना विवाद बना हुआ था वह समाप्त होगा. छोटे -भाई बहन से अच्छा लाभ मिलेगा.

व्यापार तथा नौकरी

मूलांक 01 वाले के लिए साल 2025 व्योपार ठीक चलेगा. आप अपने व्योपार में अच्छा विस्तार करेगे आप साझे में व्यापार कर रहे है उसमे अच्छा लाभ मिलेगा. व्यापार में आप निवेश करे लाभ होगा मई के बाद व्यापार खूब उन्नति होगा. साथ ही आपको कई तरह से चुनौती का सामना करना भी पड़ेगा, नौकरी करने वाले के लिए साल के मध्य तक कार्य क्षेत्र बहुत ही उत्तम रहेगा. किसी प्रभावशील व्यापार का सहयोग मिलेगा जिसे आप नौकरी में उन्नति करेगे नया साल 2025 में नए-नए परियोजना पर कार्य करने को मिलेगा उसमे आप सफल रहेंगे. आधिकारी का भरपूर सहयोग मिलेगा जिसे आप आपने आप को अच्छा साबित कर सकते है.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में आप साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए शिक्षा के उन्नति करेगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आप सफल रहेंगे जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है आप अपना आत्मविश्वास बनाकर रखे निरंतर आगे बढ़ेंगे. साल 2025 आपके लिए उत्तम रहेगा जो लोग रिसर्च के क्षेत्र में पढाई कर रहे है शिक्षा के क्षेत्र में आप अच्छा उन्नति करेगे आपके अन्दर साहस तथा उर्जा भरपूर बनेगा. करियर में साल 2025 कई तरह से खुशियां प्रदान करने वाला है. आप करियर में स्वतंत्र होकर कार्य करेगे किसी प्रभावशील वयोक्ति के कारण करियर में खूब उन्नति होगा. जो लोग नए नौकरी की खोज में है उनको सफलता मिलेगा.

आर्थिक स्थति तथा वित्त

साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगा. इस समय आप धन को लेकर जोखिम लेने की जरुरत नहीं है आपका आय ठीक रहेगा जिसे आपका आर्थिक स्थिति में सुधार होगा लेकिन आप प्रयास करे और आपका आर्थिक स्थति में सुधार हो मई के बाद थोडा आर्थिक स्थति ठीक नहीं रहेगा. साल 2025 में वित को लेकर ज्यादा चिंतित रहने की जरुरत नहीं है धन का प्रबंध होगा, पुराना बकाया पैसा है आप उस राशि का भुक्तान करेगे आप स्वतंत्र रहेंगे.

प्रेम जीवन

साल 2025 में मूलांक 01 वाले के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है इस साल आप बहुत आकर्षित होंगे प्रेम सम्बन्ध में आपका आत्मविश्वास खूब बनेगा, प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा, आप प्रेमी के साथ गहरा सम्बन्ध रखेगे लेकिन आपको ध्यान रखना पड़ेगा आपकी प्रेमिका आप से क्या चाहती है. बेवजह के परेशानी नहीं झेले जो लोग नए प्रेम सम्बन्ध की इंतजार कर आप सफल रहेगे.जो लोग अविवाहित है दाम्पत्य जीवन मे तनाव बनेगा मार्च के बाद आप पत्नी के साथ यात्रा पर जायेगे फिर से दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आएगी.

लकी नंबर
01

लकी कलर
लाल

शुभ दिन
रविवार

उपाय
प्रत्येक सोमवार को भगवन शंकर का पूजन करे
भगवान विष्णु का पूजन करे ,चनादाल दान करे

रत्न
माणिक रत्न धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें