Chhapra: इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन, छपरा शाखा के तत्वावधान में आज जिला स्कूल, छपरा परिसर में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को जीवन रक्षक तकनीक से अवगत कराना तथा आकस्मिक परिस्थितियों में तुरंत मदद करने योग्य बनाना था।
कार्यक्रम में शहर के प्रख्यात चिकित्सक डा. राजीव रंजन एवं डा. सुधांशु शेखर मिश्रा ने प्रतिभागियों को सीपीआर तकनीक का महत्व विस्तारपूर्वक समझाया और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण के दौरान डा. राजीव रंजन ने बताया कि “सीपीआर एक ऐसी जीवन रक्षक प्रक्रिया है, जिसे तब लागू किया जाता है जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद हो जाता है या उसकी सांसें थम जाती हैं। यह तकनीक हृदय और मस्तिष्क जैसे महत्वपूर्ण अंगों तक ऑक्सीजन पहुँचाकर जीवन को बचाने में मदद करती है।”
डॉ. सुधांशु शेखर मिश्रा ने विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थिति में घबराने के बजाय त्वरित और सटीक प्रतिक्रिया देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय पर किया गया सीपीआर किसी भी व्यक्ति की जान बचाने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर जिला स्कूल की प्राचार्या श्वेता वर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक दायित्व निभाने के लिए भी प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में विशाल कुमार सौरभ, कुमार राजीव, नीलू कुमारी, नितेश भारद्वाज, मुकेश कुमार सिंह, विभा कुमारी, सरिता कुमारी, संध्या कुमारी एवं मोहम्मद वालीउल्लाह भी उपस्थित थे।
मंच संचालन शिक्षक चंदन कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से विद्यालय परिवार को आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत सहयोग देने की क्षमता प्राप्त होती है, जो समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे इस सीखे गए कौशल को न केवल स्वयं के लिए बल्कि समाज की सेवा में भी उपयोग करेंगे।