Entertainment: अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा लंबे समय से अपने दमदार अभिनय और चुनिंदा किरदारों के लिए जानी जाती हैं। पिछली बार वह अनुराग बसु निर्देशित फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उनकी जोड़ी दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ बनी थी। हालांकि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी। इसके बावजूद कोंकणा के अभिनय को हमेशा की तरह सराहा गया। अब एक बार फिर वह पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, लेकिन इस बार फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज के जरिए।
कोंकणा सेन शर्मा का बिल्कुल नया और सशक्त अंदाज सामने आया
पिछले कुछ समय से कोंकणा अपनी नई वेब सीरीज ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है, जो अपनी अलग तरह की स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि सीरीज का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। रिलीज हुए ट्रेलर में कोंकणा सेन शर्मा का बिल्कुल नया और सशक्त अंदाज सामने आया है। वह इसमें एसीपी संयुक्ता दास का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में उनके पुलिस अफसर वाले लुक और तीखे डायलॉग्स ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। कोंकणा का किरदार एक रहस्यमयी मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आता है, जहां हर शख्स संदिग्ध प्रतीत होता है। सीरीज के निर्माताओं ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “इस दलदल में सब शक के घेरे में हैं, यहां कोई बेकसूर नहीं।” यह लाइन कहानी की गहराई और सस्पेंस को और बढ़ा देती है।
प्रीमियर 10 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर होगा
कोंकणा के अलावा इस सीरीज में कई और दमदार कलाकार भी नजर आने वाले हैं। श्रद्धा दास, वरुण ठाकुर, ध्रुव सहगल और शिव पंडित जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जिससे कहानी और भी रोचक बनने की संभावना है। सस्पेंस, ड्रामा और क्राइम से भरपूर यह सीरीज दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करती है। ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ का प्रीमियर 10 अक्टूबर 2025 से जियो हॉटस्टार पर होगा। कोंकणा के फैंस और क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह सीरीज खासतौर पर देखने लायक होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.