‘तारा और आकाश’ फिल्म 26 सितंबर को होगी रिलीज

‘तारा और आकाश’ फिल्म 26 सितंबर को होगी रिलीज

New Delhi, 25 सितंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और व्हिस्पर्स फ्रॉम एटरनिटी फिल्म्स द्वारा स्विट्जरलैंड पर्यटन के सहयोग से बनी बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म ‘तारा और आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की रिलीज पीवीआर पिक्चर्स द्वारा की जाएगी

दिल्ली स्थित फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में बुधवार को इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां मौजूद थे। इस फिल्म को एनएफडीसी की ओर से प्रस्तुत की गयी। इसका निर्देशन श्रीनिवास अबरोल ने किया है। फिल्म की रिलीज पीवीआर पिक्चर्स द्वारा की जाएगी।

फिल्म को स्विट्जरलैंड पर्यटन का भी पूरा सहयोग मिला

‘तारा और आकाश : लव बियॉन्ड रियल्म्स’ फिल्म भारत और स्विट्जरलैंड के बीच एक ऐतिहासिक साझेदारी का नतीजा है। फिल्म की पूरी शूटिंग स्विट्जरलैंड के मॉन्ट्रो, वेवे, टिसिनो और ज्यूरिख जैसे खूबसूरत स्थानों पर की गई है। इस साझेदारी को स्विट्जरलैंड पर्यटन का भी पूरा सहयोग मिला है।

यह फिल्म तारा नामक एक 22 वर्षीय लड़की की कहानी बताती है, जो अपनी दादी के निधन के बाद स्विट्जरलैंड की यात्रा पर निकलती है। वहां उसकी मुलाकात एक युवक आकाश से होती है, जो किसी दूसरे लोक से आया हुआ एक “प्रकाश-देवता” है। उनकी यह मुलाकात कोई संयोग नहीं है, बल्कि नियति का एक हिस्सा है। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चलता है कि वे साथ नहीं रह सकते। यह फिल्म दर्शकों को प्यार, नियति और आत्मा की एक जादुई यात्रा पर ले जाती है।

2024 में इस फिल्म का एशियाई प्रीमियर गोवा में हुआ

फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में जितेश ठाकुर और अलंकृता बोरा हैं। जितेश ठाकुर इस फिल्म के साथ न केवल अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं, बल्कि वह इसके निर्माता भी हैं। फिल्म में अमोल पालेकर, दीप्ति नवल और बृजेंद्र काला जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। ‘तारा और आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सराहा गया है। टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 में इसका प्रीमियर टोरंटो में हुआ। इसके अलावा, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 में इस फिल्म का एशियाई प्रीमियर गोवा में हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैश्विक पहल वेव्स बाज़ार में भी इसकी विशेष स्क्रीनिंग हुई, जहां भारतीय संस्कृति और वैश्विक सिनेमा के संगम की तारीफ की गई। यह फिल्म सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो प्यार, दर्शन और आध्यात्मिक यात्रा को छूता है। यह भारतीय संस्कृति और विचारों को दुनिया के सामने पेश करती है, जो इसे भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बनाती है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.