अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, बॉलीवुड में शोक की लहर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, बॉलीवुड में शोक की लहर

Mumbai: बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्‍महत्‍या कर ली. मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल उनकी आत्‍महत्‍या की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता की आत्‍महत्‍या की खबर पुलिस सबसे पहले उनके नौकर ने फोन पर दी.

34 वर्षीय अभिनेता के निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी अचानक निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं. लोग इस बात पर विश्‍वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे.

सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी. उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है. वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई. जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था. लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ. इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए. इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया.

प्रसिद्ध फिल्में- काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ जैसी फिल्मों में सुशांत के अभिनय को खूब सराहा गया.

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना में हुआ था. सुशांत की 4 बहनें भी हैं 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें