नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी पर बनी बायोपिक फ़िल्म की रिलीज पर चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव तक रोक लगाने के फैसले को जारी रखा है. चुनाव आयोग ने इस बात को फिर से दोहराया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने का उसका निर्णय सही और वैध है.
आयोग का मानना है कि अगर चुनाव के दौरान इस फिल्म को रिलीज किया गया तो एक विशेष राजनीतिक दल को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद फिल्म रिलीज किया जा सकता है.