Chhapra: बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के बैनर तले छपरा जिला इकाई की बैठक हुई. जिसमें कलाकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
विदित हो कि बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति विगत कई वर्षों से कलाकारों की समस्याओं को लेकर संघर्षरत है. हाल ही में बिहार सरकार द्वारा बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति लागू की गयी है. जो बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के दस सूत्री मांगों में से एक थी.
बिहार के कलाकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति आज भी संवेदनशील है. कार्यक्रम में समिति द्वारा आगामी कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. साथ ही सभी कलाकारों तथा संगठन के सदस्यों ने एक स्वर में भोजपुरी भाषा के विकास का संकल्प दोहराया.
मौके पर समिति के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय चौबे, राष्ट्रीय सचिव राजू बाबा, प्रदेश संयोजक कौशल कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष शिवजी प्रसाद गुप्ता, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी प्रभात किरण हिमांशु, अभिनेता योगेश राज, मोतिहारी जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी सहित दर्जनों कलाकारों ने अपने अपने विचार रखें तथा संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया.