शत्रुघ्न सिन्हा के संस्कार पर मुकेश खन्ना का सवाल, भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा के संस्कार पर मुकेश खन्ना का सवाल, भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा पांच साल पहले रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं, जिस पर हाल ही में ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने उनकी आलोचना की थी। मुकेश खन्ना ने कहा कि सोनाक्षी का जवाब न दे पाना उनकी नहीं, बल्कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती है। अब सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा पोस्ट कर मुकेश खन्ना को जवाब दिया है।

एक इंटरव्यू में ‘शक्तिमान’ किरदार की अहमियत बताते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “आजकल के लड़कों को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड में दिलचस्पी होती है। यह सब इंटरनेट की वजह से है। कुछ सालों बाद इन बच्चों को अपने दादा-दादी का नाम याद नहीं रहेगा। एक लड़की को यह भी नहीं पता था कि हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे।” इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या यह लड़की सोनाक्षी सिन्हा है। इस पर मुकेश खन्ना ने हां कह दिया। “ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि लड़की ठीक से शिक्षित नहीं थी। उनके पिता का नाम शत्रुघ्न सिन्हा है, उनके भाई लव और कुश हैं, लेकिन वह रामायण के बारे में नहीं जानती हैं। मेरी राय में यह उसकी गलती नहीं है, यह उसके पिता की गलती है।

सोनाक्षी सिन्हा ने दिया शानदार जवाब

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “प्रिय सर, मुकेश खन्ना जी…मैंने अभी आपका इंटरव्यू देखा। कई साल पहले आपने कहा था कि मैं एक कार्यक्रम में रामायण पर पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दे सकी, यह मेरी नहीं बल्कि मेरे पिता की गलती थी। मैं आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर एक और था, जो उसी प्रश्न का उत्तर नहीं जानता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना चुना।”

सोनाक्षी ने आगे लिखा, “हां, मैं शायद उस दिन जवाब नहीं दे पाई थी। भूलना मानव स्वभाव है और मैं भूल गयी थी कि संजीवनी बूट किसके लिए लाई थी, लेकिन आप भगवान श्रीराम के सिखाए गए क्षमा और भूलने के कुछ पाठ भी भूल गए हैं। अगली बार इसे याद रखें। यदि भगवान श्रीराम मंथरा को क्षमा कर सकते हैं, कैकेयी को क्षमा कर सकते हैं और युद्ध के बाद रावण को क्षमा कर सकते हैं, तो आप इस छोटी सी बात को भूल सकते हैं।

सोनाक्षी ने आगे कहा, “दरअसल, ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफी की जरूरत है, लेकिन मुझे लगता है कि आपको इसे भूल जाना चाहिए। आपने मेरी परवरिश के बारे में इतना गंदा बयान दिया था, फिर भी यह उनकी परवरिश ही थी जिसने मुझे आज जो कुछ भी कहा, उसे सम्मान के साथ कहने पर मजबूर किया।”

दरअसल, 2019 में सोनाक्षी से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के शो में पूछा गया था कि ‘हनुमानजी किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?’ उनके चार विकल्प थे सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता और राम। सोनाक्षी को जवाब नहीं मिला तो उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें