Chennai, 17 सितंबर (हि.स.)। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन जल्द ही फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर कोच्चि जाने के क्रम में रजनीकांत ने इसकी जानकारी दी।
मैं चाहता हूं कि मैं और फिल्म अभिनेता कमल हासन साथ मिलकर एक फिल्म करें: रजनीकांत
अभिनेता रजनीकांत आज कोयंबटूर जाने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वक्त वे राजकमल और रेड जायंट मूवीज़ के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। उस फिल्म का निर्देशक अभी तय नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा, ” मैं चाहता हूं कि मैं और फिल्म अभिनेता कमल हासन साथ मिलकर एक फिल्म करें। अगर हमें सही कहानी और भूमिका मिली, तो हम साथ काम करेंगे। लेकिन अभी तक किसी ने भी कहानी, भूमिका या निर्देशक तय नहीं किया है”।
इस अवसर पर रजनीकांत ने महान समाज सुधारक ई.वी. रामासामी ‘पेरियार’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.