फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का पहला गाना ‘भारत’ रिलीज

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का पहला गाना ‘भारत’ रिलीज

जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह एक पावरफुल पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है। अब निर्माताओं ने इसका पहला गाना ‘भारत’ जारी कर दिया है।

‘भारत’ गाने को मशहूर गायक हरिहरन ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है, जबकि इसके भावपूर्ण और देशभक्ति से भरपूर बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस गाने को म्यूजिक लीजेंड एआर रहमान ने कंपोज किया है, जिससे यह ट्रैक और भी खास बन गया है।

‘द डिप्लोमैट’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की कहानी को दर्शाती है।

इस फिल्म में जॉन अब्राहम इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में जॉन अब्राहम के साथ कई बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं, जिनमें सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी शामिल हैं।

ये सभी कलाकार अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, और इनकी मौजूदगी फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाने वाली है। ‘द डिप्लोमैट’ 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें