‘पंचायत’ के नाम बड़ी उपलब्धि, वेव्स 2025 समिट में हुई शामिल

‘पंचायत’ के नाम बड़ी उपलब्धि, वेव्स 2025 समिट में हुई शामिल

अभिनेता जितेंद्र कुमार की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ अब तक अपने तीन सीजन के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकी है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज को हर सीजन में जबरदस्त सराहना और प्यार मिला है। हाल ही में निर्माताओं ने ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का आधिकारिक ऐलान किया, जिससे फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है। अब इस सीरीज ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। ‘पंचायत’ अब पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) में शामिल होने वाली पहली भारतीय वेब सीरीज बन गई है, जिससे यह एक ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेब सीरीज ‘पंचायत’ को प्रतिष्ठित वेव्स 2025 सम्मेलन में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया है। इस खास मौके पर ‘मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ नामक एक सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें इस सीरीज की निर्माण प्रक्रिया और इसके देसी, जमीनी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इस सत्र का उद्देश्य गांव की सच्ची और सरल कहानियों को वैश्विक मंच पर सम्मान देना है। यह कार्यक्रम वेव्स 2025 के तीसरे दिन यानी 3 मई को आयोजित होगा। इस खास सेशन में ‘पंचायत’ से जुड़े सभी प्रमुख कलाकार और निर्माता शामिल होंगे, जो इसे पूरी टीम और फैंस के लिए एक यादगार और गर्व का क्षण बना देगा।

‘पंचायत’ वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव फुलेरा की दिलचस्प कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों को गहराई से छूती है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और फैसल मलिक जैसे शानदार कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से जान फूंकी है। ये सभी सितारे चौथे सीजन में भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि कुछ नए कलाकारों की एंट्री भी देखने को मिलेगी। सीरीज की कहानी एक युवा इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अच्छी नौकरी की कमी के चलते फुलेरा गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करने लगता है। वहीं से शुरू होती है उसकी जिंदगी की एक अनोखी और सच्ची यात्रा, जिसमें गांव की राजनीति, रिश्ते, संघर्ष और ह्यूमर का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें