71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारः रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, शाहरुख व विक्रांत मैसी को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारः रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, शाहरुख व विक्रांत मैसी को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को यहां की गई। 12वीं फेल ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता, जबकि बेस्ट हिन्दी फिल्म श्रेणी में कटहल फिल्म ने बाजी मारी।

फिल्म मिसेस चैटर्जी वर्से नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान और 12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। वहीं, नॉनफीचर फिल्म कैटीगरी में गिद्ध द स्कवेंजर’ को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।

यह फिल्म हिंदी में बनाई गई है। इसे मनीष सैनी ने निर्देशित किया है। नॉन फीचर फिल्म में ‘द फर्स्ट फिल्म’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का अवॉर्ड मिला है। हिंदी में बनाई गई फिल्म का निर्देशन पीयूष ठाकुर ने किया है।

जूरी के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने यहां राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। गवारिकर ने बताया कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

इसे सचिन सुधाकरण और हरिहरन मुरलीधरन ने डिजाइन किया था। जवान’ के लिए शिल्पा राव को सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार मिला है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें