55वां आईएफएफआई – ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ भारतीय पैनोरमा में होगी ओपनिंग फीचर फिल्म

55वां आईएफएफआई – ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ भारतीय पैनोरमा में होगी ओपनिंग फीचर फिल्म

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित होने के लिए 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों का चयन किया गया है। गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने घोषणा कि भारतीय पैनोरमा की शुरुआती फिल्म रणदीप हुडा द्वारा निर्देशित “स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी)” होगी। इसके साथ गैर-फीचर श्रेणी में शुरुआती फिल्म लद्दाखी फिल्म हर्ष संगानी द्वारा निर्देशित ‘घर जैसा कुछ’ होगी।

मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यधारा सिनेमा की 05 फिल्मों सहित 25 फीचर फिल्मों के पैकेज को 384 समकालीन भारतीय फीचर फिल्मों के व्यापक स्पेक्ट्रम से चुना गया है। इसके अलावा 20 गैर-फीचर फिल्मों का एक पैकेज भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे 262 फिल्मों के स्पेक्ट्रम में से चुना गया है। फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व फिल्म निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया। फीचर जूरी में बारह सदस्य शामिल हैं, जो व्यक्तिगत रूप से विभिन्न फिल्मों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मुख्यधारा सिनेमा की 5 फिल्मों का चयन किया गया है, जिसमें गुजराती फिल्म करखानू, विधु विनोद चोपड़ा द्व्रारा निर्देशित 12वीं फेल, मलयालय फिल्म मंजूमेल बॉयज, असमिया फिल्म स्वर्गरथ और तेलगू भाषा में कल्की 2829 फिल्म शामिल हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें