Yog Diwas 2025: ब्रज किशोर किंडर गार्टन में बच्चों ने किया योगाभ्यास

Yog Diwas 2025: ब्रज किशोर किंडर गार्टन में बच्चों ने किया योगाभ्यास

Chhapra: विश्व योग दिवस के अवसर पर ब्रज किशोर किंडर गार्टन में वि‌द्यालय के योग शिक्षक शेषघर ओझा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को योग कराया।

इस अवसर पर वि‌द्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। अत्यधिक मोबाइल का प्रयोग घातक है। मोबाइल से बच्चों की आँख पर विशेष जोर पड़ता है। उन्होंने आँखों के व्यायाम के लिए एक योग बताया। बच्चों को अधिकांश समय मोबाइल पर व्यतीत होने के कारण वे शारीरिक व्यायाम नहीं कर पा रहे हैं। योग के लिए किसी विशेष स्थल की आवश्यकता नहीं है, इसे घर पर भी किया जा सकता है।

उक्त अवसर पर वि‌द्यालय के उप-प्राचार्य, शिक्षकवृद एवं छात्रवृद उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें