Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सारण जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई एवं वीगन आउटरीच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में “फ़ूड, प्लानेट और हेल्थ” विषय पर एक वेबिनार का सफल आयोजन किया गया।
वीगन आउटरीच संस्था के साथ जागरूकता अभियान हेतु क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस की अनुमति प्रदान की है।
इस कार्यक्रम के संरक्षक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद तथा संयोजक जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह थे।
वेबिनार के मुख्य वक्ता वीगन आउटरीच संस्था के कोऑर्डिनेटर अभिषेक दूबे रहे। प्रो. हरिश्चंद ने वेबिनार की औपचारिक शुरुआत करते हुए बताया कि इसमें वैश्विक पर्यावरण की वर्तमान स्थिति, भोजन की आदतों का पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा पशु-पक्षियों पर प्रभाव, साथ ही जलवायु परिवर्तन और जैवविविधता विनाश जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
जिससे आप छात्रों को काफ़ी लाभ मिलेगा। मुख्य वक्ता ने बताया कि हमारा भोजन केवल हमारे स्वास्थ्य से ही नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन और जीव-जंतुओं के जीवन से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न पूछे और विशेषज्ञ द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने दिया। यह वेबिनार प्रतिभागियों में पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और करुणामय जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों व समाज में यह संदेश देना था कि व्यक्तिगत स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास करके भी हम अपने पर्यावरण, स्वास्थ्य और प्राणियों की रक्षा कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। इस वेबिनार में सैकड़ों छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।