विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में फ्रेंडशिप डे की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में फ्रेंडशिप डे की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में फ्रेंडशिप डे के पूर्व संध्या पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्रों के बीच दोस्ती, प्रेम और आपसी समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को दोस्ती के महत्व और मूल्य को समझाना है। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर की। इसके बाद फ्रेंडशिप रेस जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की अनेकों शिक्षिका ने अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई।

शिक्षिकाओं ने खेल-खेल में बच्चों को दोस्ती, साझेदारी और भावनात्मक जुड़ाव के महत्व की जानकारी दी। बच्चों ने अपने बेस्ट फ्रेंड्स के बारे में बताया और दोस्ती से जुड़ी कविताएं, गीत और कहानियां प्रस्तुत कीं। यह कार्यक्रम छात्रों को एक-दूसरे के साथ जुड़ने, सहयोग करने और एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों को पूर्णतः भाव विभोर कर दिया।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

उक्त अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि सच्चा मित्र वही होता है जो हर परिस्थिति में साथ निभाए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में मित्रता, करुणा और सहयोग जैसे मानवीय मूल्यों का विकास करना है। कार्यक्रम में नर्सरी और के जी कक्षा के छात्र, छात्राएं और शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें