विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

Chhapra: स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छ्परा के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तकर कर्मचारियों ने स्वामी के तैल चित्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्दांजलि अर्पित की. इस मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख व विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने स्वामी जी को श्रद्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के बताए गए सद्कर्मों, आदर्शों एवं सुविचारों का अनुसरण करना चाहिए, जिसके जरिये हम अपने उद्देश्यों की पूर्ति एवम समाज मे अपनी एक अनोखी पहचान बना सकते हैं. निदेशक ने स्वामी जी के वचन उठो जागो और तब तक मत रुको जबतक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय, इसे दोहराते हुए कहा कि सभी बच्चों को स्वामी जी की कही हुई बातों को पढ़ना चहिए व उनका अनुसरण करना चाहिए.


इस मौके पर विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने विवेकानंद जी के सदगुणों व विचारों को याद करते हुए अपने विचार प्रकट किए. बच्चों क्व बीच उनके प्राम्भिक जीवन काल से लेकर शिकागो धर्म सम्मेलन तक कि परिचर्चा की. वहीं इस दौरान कुछ बच्चो ने गीत गायन व कई तरह की प्रस्तुति दी. जिससे वहां बैठे लोग भाव विभोर हो गए. इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बबलू कुमार, पप्पू कुमार और स्कूल के सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें