राजेन्द्र कॉलेज में प्रतियोगिता में विजेताओं को प्राचार्य द्वारा किया गया पुरस्कृत

राजेन्द्र कॉलेज में प्रतियोगिता में विजेताओं को प्राचार्य द्वारा किया गया पुरस्कृत

Chhapra: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय राजेन्द्र कॉलेज में आयोजित हिंदी सप्ताह के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हिंदी विभाग की तरफ से आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) उदय शंकर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना कीं।

उन्होंने कहा कि राजेन्द्र कॉलेज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। यहाँ के विद्यार्थी व शिक्षक देश-विदेश में ख्याति अर्जित किये हैं। अतः उस गरिमा को बनाये रखना सबकी जिम्मेवारी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मानस संस्था व राज्य अपीलीय पदाधिकारी देवेशनाथ दीक्षित उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तक विद्यार्थी का सच्चा मित्र होता है। इससे जुड़ाव विद्यार्थी में होना चाहिए। उन्हें सामाजिक कार्यों हेतु राष्ट्रपति से पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्होंने राजेन्द्र कॉलेज के अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण को विद्यार्थियों के बीच साझा करते हुए कॉलेज की गरिमा का बखान किया। इसके पूर्व सभी वर्गों के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई जिन्हें कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रस्सतिपत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में अमित कुमार,रोबिन सिंह तथा शालिनी कुमारी को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पत्र लेखन में शिक्षा कुमारी, शिवानी कुमारी तथा अनन्या कुमारी।तत्क्षण प्रतियोगिता में पल्लवी सिंह,अंशु कुमारी तथा सुरुचि त्रिपाठी।

काव्य पाठ प्रतियोगिता में पूजा कुमारी,रिद्धि कुमारी, दोनों प्रथम स्थान पर शिक्षा कुमारी द्वितीय जबकि नंदिनी मिश्रा तृतीय स्थान हाशिल कीं।

श्रुतिलेख प्रतियोगिता में अमित कुमार शिवानी कुमारी,शिक्षा कुमारी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के समूह क में सुहानी कुमारी,अंशु कुमारी, सलोनी कुमारी समूह ग में शालिनी कुमारी शिवानी कुमारी, जूली कुमारी तथा समूह ख में रौनक कुमारी, शिवानी कुमारी, नीशू कुमारी विजेता रहीं।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजनीतिकशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह , डॉ. गौरव सिंह तथा डॉ. रजनीश कुमार यादव शामिल थे। मंच संचालन हिंदी विभाग के डॉ ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया।

इस मौके पर इतिहास विभाग के वरीय शिक्षक डॉ संजय कुमार, कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ अनुपम सिंह, डॉ ऐमन रियाज, डॉ अब्दुल रसीद के, डॉ सादाब हाशमी, डॉ जफर इकबाल, डॉ अब्दुल रहमान, डॉ राकेश सिंह, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. इस्तियाख अहमद, डॉ. निधि कुमारी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. ज्योति, डॉ. सुनील कुमार पाण्डेय, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. रविकांत सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ चंदा कुमारी,डॉ सुनील प्रसाद, डॉ नीलांबरी गुप्ता, प्रशाखा पदाधिकारी हरिहर मोहन आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें