दीपावली पर शिक्षकों के घर आई माँ लक्ष्मी

दीपावली पर शिक्षकों के घर आई माँ लक्ष्मी

छपरा: इस वर्ष धनतेरस का दिन शिक्षकों के लिए बेहद खास हो गया हैं. धनतेरस के दिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने शिक्षकों को अक्टूबर माह का वेतन हस्तांतरित कर शिक्षकों को दीपावली का तोहफा दे दिया हैं. हालांकि जिले के दो प्रखंड के शिक्षकों को ख़ुशी नही मिल पाई है लेकिन कल शनिवार तक उन्हें भी यह तोहफा मिल जायेगा.

शुक्रवार को बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की सक्रियता से सारण जिले के 18 प्रखंड के शिक्षकों के वेतन विपत्र पर डीपीओ स्थापना दिलीप कुमार सिंह ने हस्ताक्षर कर बैंक को हस्तांतरित कर दिया गया.

इस कार्य से सारण जिला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है जहां शिक्षकों को नियत भुगतान की तिथि से पूर्व ही राज्य के निर्देशों का पालन करते हुए दीपावली और छठ पर्व को लेकर वेतन का भुगतान कर दिया गया है. वेतन भुगतान को लेकर जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार, रविंद्र कुमार, अभय सिंह सहित सैकड़ों शिक्षको ने डीपीओ के प्रति आभार प्रकट किया है.

इन प्रखंड के शिक्षकों के वेतन प्रपत्र पर हुआ है हस्ताक्षर
1.छपरा सदर
2.एकमा
3.दिघवारा
4.दरियापुर
5.परसा
6.मकेर
7.मढौरा
8.पानापुर
9.तरैया
10.बनियापुर
11.गरखा
12.मांझी
13.रिविलगंज
14.जलालपुर
15.नगरा
16.अमनौर
17.मसरख
18.लहलादपुर

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें