Chhapra: शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन इंजी मनीष कुमार एवं जिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय द्वारा अवली उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अवली में प्राचार्य विनय कुमार दुबे, शिक्षक अवधेश पांडेय, पूनम कुमारी, रेणु कुमारी, सिमा भारद्वाज एवं शभु राय को अंगवस्त्र, प्रससती पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया एवं बच्चों के बीच बिस्कुट और चॉकलेट बांटा गया.
जिलापाल डॉ एस के पांडेय ने इस विद्यालय में अच्छी व्यवस्था को देखते हुए एक हेल्थ चेकअप शिविर लगाने एवं पीस पोस्टर कंपेटिशन कराने का आश्वासन दिए. विद्यालय के प्राचार्य लायंस क्लब छपरा सारण के इस कार्य से काफी उत्साही नजर आ रहे थे.
इस अवसर पर लायन अमर कुमार, शैलेन्द्र कुमार, जगदीश शर्मा, राजेश नाथ प्रसाद, नगर निगम की उप मेयर लायन अमितांजली सोनी, लायन ममता अग्रवाल, ध्रुव पांडेय, नवीन कुमार, विजय सोनी, दिलीप चौरसिया, रजनीश सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे. उक्त जानकारी क्लब के सचिव गणेश पाठक ने दी.