Patna: STET, 2019 के तीन विषयों उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान का परीक्षाफल शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जारी किया.
इस अवसर पर अपर सचिव संजय कुमार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित थे.
शिक्षा मंत्री के द्वारा पेपर-I एवं पेपर-II के सभी 15 विषयों में विषयवार रिक्ति के अनुसार मेधाक्रम (Position in Merit list) भी जारी किया गया.
संबंधित परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल तथा संबंधित विषय में अपना मेधाक्रम वेबसाइट https://bsebstet2019.in पर देख सकते हैं.





