SFI ने 16वां बिहार राज्य सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन

SFI ने 16वां बिहार राज्य सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन

Chhapra: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के प्रांगण में एसएफआई के 16वें बिहार राज्य सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया. 16वां बिहार राज्य सम्मेलन 29-30 सितंबर को एकता भवन में आयोजित किया जाएगा. जिसमें बिहार के कोने-कोने से लगभग 300 निर्वाचित प्रतिनिधि भाग लेंगे.

सम्मेलन का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विक्रम सिंह करेंगे. जेएनयू के नवनिर्वाचित महासचिव एजाज अहमद इसके मुख्य वक्ता होंगे. इनके अलावा प्रांतीय स्तर के सभी नेता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन 2 दिनों तक चलेगा. जिसमें बिहार के छात्रों के समक्ष तमाम समस्याओं पर सारगर्भित बहसोंपरांत आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

जिला सचिव शेलेन्द्र यादव ने कहा कि यह सम्मेलन कई मायने में ऐतिहासिक होने होगा. क्योंकि छात्र नेता और बुद्धिजीवीयों का भी मिलन इस अवसर को सुशोभित करेंगे. गोपालगंज जनवादी संस्कृतिक मोर्चा की टीम सांस्कृतिक प्रदूषण के विरूद्ध उपस्थित छात्रों के समक्ष अलख जगायेंगी. क्योंकि इस समस्याओं से आज का युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित है.

विमोचन के अवसर पर केदारनाथसिंह, शैलेन्द्र यादव, अहमद अली आर रंजन, लक्ष्मण, उमेश यादव, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, राहुल कुमार, एल डी राय, पंकज यादव, महमुद आलम, रुपेश राज, रोशन पाण्डेय, रंजीत कुमार, प्रिंस, विजय, मोहित, गुड्डू, सरताज खान, आरिफ(निक्की राईन) इत्यादि मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें