Chhapra/Motihari: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक बुलाई गई। जिसका पूर्ण संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव बुन्नीलाल ठाकुर के द्वारा की गई।
इस बैठक में शिक्षकों के हित एवं उनकी जटिल समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निःस्वार्थ भाव से कार्यरत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज का अभिवादन किया गया।
इस बैठक के दौरान डॉ राहुल राज ने माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े सभी शिक्षकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना एवं उसके शीघ्र निराकरण हेतु उन्हें पूर्ण आश्वस्त भी किया।
डॉ राहुल राज ने कहा कि शिक्षकों के सेवा निरंतरता, वेतन वृद्धि एवं वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों के वर्षों से लंबित बकाया अनुदान का शीघ्र भुगतान करवाने एवं अनुदान के बदले वेतनमान पर शिक्षा समिति की शीघ्र अनुशंसा की बात कही।
डॉ राहुल राज के तमाम मन्तव्यों व विचारों को सुनते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के उपस्थित सभी सदस्यों, शिक्षकों, नेताओं ने सर्वसहमति संगठनपूर्ण भाव से यह निर्णय लिया कि जो व्यक्ति तात्कालिक किसी पद पर पदस्थापित न होते हुए भी निरंतर शिक्षकों के हित के लिए माननीय शिक्षा मंत्री से प्रत्यक्ष रूप से मिलना, अपर मुख्य सचिव से मिलना, ईपीएफ हेतु शिक्षा मंत्री से मिलकर पूरे जिला स्तर पर कैंप लगवाना, वरिष्ठ शिक्षकों के सेवा निरंतरता के लिए अपर मुख्य सचिव से मिलकर उसकी कमिटी का गठन कराना जैसे विभिन्न मुद्दों पर अथक प्रयास के साथ निरंतर कार्यरत है ऐसे ऊर्जावान, नौजवान एवं कर्मठ भावी प्रत्याशी को माध्यमिक शिक्षक संघ ने सर्वसम्मति से समर्थन देने का निर्णय लिया।
इस बैठक में शिक्षक मुन्ना कु० पांडेय, जीवेश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ उमेश कुमार, प्रमोद राम, ताराकांत मित्र, मुकेश चौधरी, जावेद अख्तर खान, संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार, प्रभुनाथ राय एवं पंकज कुमार वर्मा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विजय कुमार समेत पूरी कोर कमिटी के शिक्षकगणों ने उपस्थिति दर्ज करते हुए समर्थन देने का निर्णय लिया।