सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान सप्ताह का हुआ समापन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान सप्ताह का हुआ समापन

Chhapra: विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान सप्ताह का समापन हुआ। आचार्य डॉ प्रफुल्लचंद्र राय के जन्म दिवस के परिपेक्ष्य में विज्ञान सप्ताह के रूप में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जुलाई से 2 अगस्त तक मनाया गया।

विज्ञान सप्ताह समारोह के उद्घाटन में विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद, प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ,विज्ञान के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार आजाद, दिलीपति तिवारी, ऋचा गुप्ता एवं संगीता कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।  इस विज्ञान सप्ताह में भैया- बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान के नवाचार पर आधारित प्रयोग, मॉडल, प्रदर्शनी, वाद- विवाद इत्यादि कार्यक्रम किया गया। ताकि भैया – बहन में अनुसंधान के प्रति रुचि का विकास हो सके। समापन समारोह में कक्षा दशम के भैया – बहन अभिज्ञान प्रकाश, पीयूष राजन, प्रियांशु कुमार, अनिकेत कुमार, प्रिया, समृद्धि, स्वर्ण, सान्वी, तनिष्का के द्वारा संतुलित आहार एवं वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया। जो मानव जीवन को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

इस कार्यक्रम को विज्ञान के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार आजाद ने आचार्य डॉ प्रफुल्लचंद्र राय के जन्म दिवस के परिपेक्ष्य प्रति वर्ष आयोजित होने वाला विज्ञान सप्ताह समारोह के सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नन्हे मुन्ने बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान के नवाचार के प्रति प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने जय जवान, जय विज्ञान, जय विज्ञान जैसे नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों सिंदूर ऑपरेशन में वीर भारतीय जवानों द्वारा दिखाया गया वीरता सतत् विज्ञान नवाचार अनुसंधान का परिणाम था।

भैया – बहन को भी विभिन्न विषयों पर सतत् नवाचार अनुसंधान करते रहने की आवश्यकता जताई। विज्ञान आचार्य दिलीप तिवारी ने समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया और मानव जीवन में विज्ञान के महत्व प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी एवम् भैया – बहन उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें