Chhapra: पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में सौम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर सफलता हासिल की है। वे मूल रूप से सारण जिले के बनियापुर के भुसाव गांव की निवासी है, लेकिन उनका परिवार काफ़ी पहले से पटना के जक्कनपुर में रहता है।
पटना विश्वविद्यालय में भूगोल विषय की पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा सौम्या शुरू से ही मिलनसार स्वभाव की रही है और उसका सपना आईएएस बनने का है.
जीत के बाद सौम्या ने बताया कि उन्हें सभी का साथ मिला है और परिवार का काफी प्रोत्साहन मिला है. पिता विजय श्रीवास्तव द्वारा इस मामले में उसे काफी प्रोत्साहित किया गया है।
इसके पहले सौम्य श्रीवास्तव पटना विमेंस कॉलेज में जीत दर्ज कर प्रीमियर बनी थी। वे पटना विश्वविद्यालय चुनाव में एनएसयूआई की उम्मीदवार थी और सबसे ज्यादा 2707 मत प्राप्त कर वह कोषाध्यक्ष बनी है।

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																



																			
                        
                        
                        
                        
                        
				
				
				
				
				
				
				
				
				
				