रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन

रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने 5 वी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शहर के एसडीएस पब्लिक स्कूल,सेंट्रल पब्लिक स्कूल,आरएनपी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया. प्रतियोगिता में कुल 725 विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 6 अगस्त को प्रातः 11 बजे शहर के जन्नत पैलेस में किया जाएगा.

रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के इस प्रतियोगिता का डिमांड इतना था कि क्लब को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था करनी पड़ी.

क्लब के अध्यक्ष महताब आलम एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता उम्मीद से ज्यादा सफल रहा बच्चों का उत्साह देखने लायक था. हमारे क्लब का मकसद ऐसे आयोजनों से बच्चों में उतरोत्तर विकास करना है. इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्य उपस्थित थें.

ज्ञात हो कि रोटरेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी प्रत्येक वर्ष इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है. इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता आरसीसी अजय कुमार, महताब आलम, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, निशांत पांडे, धीरज कुमार, राजा कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार सोनी, अवध बिहारी प्रसाद, गुलाम जिलानी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें