Bihar Board: हाई स्कूल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑनलाइन शुल्क होगा भुगतान

Bihar Board: हाई स्कूल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑनलाइन शुल्क होगा भुगतान

बिहार विद्यालय समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की 10वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित कर दी है. बिहार बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में नौंवी कक्षा के छात्रों को वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना है. बिहार बोर्ड ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार, राज्य के माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों में नौंवी में पढ़ रहे छात्र 31 जुलाई 2021 तक बिहार विद्यालय समिति की वेबसाइट Secondary.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध कराए हैं. इसे शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल डाउनलोड करके छात्रों को उपलब्ध कराएंगे. भरे गए फॉर्म में दर्ज जानकारियों की जांच की जाएगी और फिर उसे स्कूल प्रिंसिपल ऑनलाइन भरेंगे. किसी छात्र ने फॉर्म भरने में गलती की तो उसे वह संशोधित कर सकेगा. जिसके आधार पर प्रिंसिपल ऑनलाइन करेक्शन कर सकेंगे.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन या ई-चालान के माध्यम से या निफ्ट के जरिए किया जा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने व शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क किया जा सकता है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें